(ब्यूरो) लखनऊ: वाइब्रेंट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसइटी, ब्रम्हसागर एवं ज्ञानस्थली क्लासेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गंगा दशहरा का पर्व, गोमती नदी के किनारे, लक्षमण मेला घाट पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में 101 महिलाओं द्वारा सामूहिक भजन एवं गोमती आरती की गयी।
कार्यक्रम संयोजिका वंदना मिश्रा ने बताया की यह प्रोग्राम अपने सनातन धर्म संस्कृति को समर्पित है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका नम्रता पाठक, विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री विद्याबिंदु सिंह साथ ही विशिष्ट अतिथियों में पूर्व आईएएस राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हसागर कॅप्टन एस० के० द्विवेदी, पूर्व आईएएस सी० पी० तिवारी के साथ अतिथियों में अलका पांडेय ज्ञानस्थली क्लासेज, प्रोफेसर मंजू द्विवेदी कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, मीना चौबे प्रदेश मंत्री भाजपा समाजसेविका नीलम मिश्रा।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी में बृजेश मिश्रा, ओ०पी० चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष आभा पांडेय, प्रतिमा मिश्रा, शुभाष मिश्रा, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य द्विवेदी ने किया।