प्रधानमंत्री मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना

व्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मई 2023 को सुबह तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हुए। छह दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी G7 समूह और क्वाड सहित तीन प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे।

अपने दौरे के पहले चरण में पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। वहीं पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा जापानी प्रधानमंत्री फुमियों किशिदा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे तो साथ ही सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं के साथ आपसी बैठक भी करेंगे।

पीएम मोदी जापान में ही क्वाड की बैठक में हिस्सा लेंगे। पहले ये बैठक ऑस्ट्रेलिया में होनी थी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बैठक में न आने की वजह से यह फैसला किया है। दरअसल, बाइडेन इस समय अमेरिका में कर्ज की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं। उन्होंने अगले हफ्ते के अपने विदेश दौरे स्थगित कर दिए हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि जगह भले ही बदल गई है लेकिन एजेंडा वही है। जापान के हिरोशिमा में क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीजी हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी जापान से पापुआ न्यू गिनी में पोर्ट मोरेस्बी के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी वहां 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से हिंद प्रशांत द्वीपसमूह सहयोग मंच के तीसरे शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस संगठन की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसमें प्रशांत क्षेत्र के 14 द्वीप चालू हैं। इसमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, सामोवा, सोलोमन प्रायद्वीप जैसे देश शामिल हैं। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी अध्यक्षता के तहत G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा के लिए रवाना हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हाल में ही भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से फिर भेंट होना प्रसन्नता की बात होगी। चूंकि इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है, इसे देखते हुए G7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप के देशों (PIC) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण को स्वीकार किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्मरण कराया कि एफआईपीआईसी का गठन साल 2014 में उनकी फिजी यात्रा के दौरान किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं पीआईसी नेताओं के साथ एक मंच पर लाने वाले मुद्दों जैसे कि जलवायु परिवर्तन व सतत विकास, क्षमता निर्माण व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य व कल्याण, बुनियादी ढांचा और आर्थिक विकास पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com