नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी अदालत के परिसर के अंदर दो वकीलों, जिनमें से एक महिला है, के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला वकील नेहा गुप्ता ने पुरुष वकील के खिलाफ पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुरुष वकील विष्णु कुमार शर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों में उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा और डराने-धमकाने के आरोप शामिल हैं।
घटना गुरुवार को हुई।
महिला वकील ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 18 मई को जब वह रोहिणी कोर्ट नंबर-113 के सामने खड़ी थी तो विष्णु कुमार शर्मा आया और उसके साथ मारपीट करने लगा।
महिला वकील ने कहा, उसने मुझे कस कर पकड़ लिया और मैं खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगी। शर्मा ने मुझे लगातार पीटा, जिसके चलते मेरे चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोटें आईं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें वह शिकायत मिल गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।