नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात दी। ये टूर्नामेंट में उनकी चौथी जीत है और वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए है। आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केदार जाधव की जगह हर्षल पटेल को खिलाया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 5 चौको की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 28 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
लोमरोर ने 26 गेंद में अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने कोहली के साथ 55(32) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 32 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन का योगदान दिया। उन्होंने और कोहली ने पहले विकेट के लिए 82(63) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मिचेल मार्श ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट खलील अहमद और मुकेश कुमार ने लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यह मैच 16.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से 87 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं राइली रूसो ने 22 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाये।
सॉल्ट ने उनके साथ 52(31) रन की साझेदारी की। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। सॉल्ट ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 59(32) रन जोड़े। इसके अलावा सॉल्ट ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ 60(31) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। वॉर्नर ने 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से एक-एक विकेट जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा को मिला।