बांदा, 06 मई, 2023 : जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित किये जा रहे तालाबों में ग्राम मवई बुजुर्ग में टेहुआं तालाब तथा ग्राम जमालपुर में खोदे जा रहे तालाब के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम मवई बुजुर्ग के टेहुआं तालाब का निरीक्षण किया, जो कि लगभग एक एकड़ में फैला हुआ है, जिसकी खुदाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने खुदाई का कार्य तेज गति से वर्षा से पूर्व कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि तालाब के किनारे एवं तालाब में ग्रामीण गन्दगी न डालने पायें। उन्होंने तालाब के चारो ओर भीटे को ठीक करायेे जाने तथा साफ-सफाई कर वहां पर पौधों का रोपण भी कराये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने तालाब के इनलेट को भी ठीक प्रकार से तैयार करने के निर्देश दिये, जिससे कि तालाब में पानी की उपलब्धता रहे। तालाब के किनारे साफ-सफाई कर अतिक्रमण हटाये जाने के भी निर्देश दिये।
इसके पश्चात उन्होंने जमालपुर में स्थित तालाब की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने तालाब की खुदाई के कार्य के साथ घाट की मरम्मत एवं इनलेट की सफाई एवं आवश्यक खुदाई कराकर ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौैरान खुदाई कार्य में लगे रोजगार श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं रोेजगार सेवक को निर्देश दिये कि प्रतिदिन खुदाई का कार्य जारी रखा जाए तथा आवश्यकतानुसार मजदूरों की संख्या को बढाकर वर्षा से पूर्व तालाब की खुदाई का कार्य पूर्ण किया जाए। तालाब मिट्टी को खोदकर भीटे पर डाली जाए और वहां पर पौधों का रोपण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी एवं ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव तथा श्रमिक उपस्थित रहे।