क्रिकेटर महोम्मद शमी और हसीन जहां का रिलेशन कई सालों से विवादों में बना हुआ है। हसीना जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगा थे और इसके बाद से ही वो शमी से अलग और अपनी बेटी के साथ रह रही हैं।
अब एक बार फिर से शमी अहमद की पत्नी इस केस को लेकर एक्टिव हो गई हैं। मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल के एक सेशन कोर्ट द्वारा शमी के अरेस्ट वारंट पर स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है। हसीन जहां ने दावा किया है शमी होटल में कॉल गर्ल से फिजिकल रिलेशन बनाते थे। हसीन जहां शमी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और शारीरिक शोषण के आरोप लगा चुकी हैं।
हसीन जहां ने पहली बार 2018 में मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार और व्यभिचार के आरोप लगाए थे, जब उन्होंने जादवपुर में पुलिस शिकायत दर्ज की थी। क्रिकेटर की अलग हो चुकी पत्नी लगातार शमी के खिलाफ मामले को आगे बढ़ा रही हैं। शमी और उनके बड़े भाई हसीब अहमद से 2018 में कोलकाता पुलिस की महिला शिकायत प्रकोष्ठ ने पूछताछ की थी और अलीपुर कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।
हालांकि, गिरफ्तारी वारंट पर बाद में रोक लगा दी गई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई ने हसीन जहां द्वारा शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद भी शमी को क्लीन चिट दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट में हसीन जहां की नई याचिका में आरोप लगाया गया है कि कोलकाता की सत्र अदालत ने शमी के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश पारित किया, जबकि क्रिकेटर ने आपराधिक मुकदमे के स्थगन के लिए भुगतान भी नहीं किया था और उनकी एकमात्र शिकायत केवल गिरफ्तारी वारंट जारी करने के खिलाफ थी।