बेंगलुरु। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र ‘विजन डॉक्यूमेंट’ को कर्नाटक के बेंगलुरु में जारी किया।इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे।
भाजपा के घोषणापत्र में शामिल हैं !
1.कर्नाटक में एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का कार्यान्वयन, जिसका गठन इस उद्देश्य के लिए किया जाना है; कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार करने और शिकायत निवारण तंत्र का आधुनिकीकरण करने के लिए कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन करके बेंगलुरु में अपार्टमेंट निवासियों के “जीवन की आसानी” में सुधार करना।
2.भाजपा के घोषणापत्र में सभी बीपीएल परिवारों को सालाना 3 मुफ्त रसोई गैस सि लेंडर देने का वादा किया गया है;
3.युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान एक-एक और ‘पोषण’ यो जना शुरू करने के लिए जिसके माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्ना-सिरी धान्य मासिक राशन किट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा जब बी.एस. येदियुरप्पा जी ने यहां की सत्ता संभाली और बाद में बोम्मई जी ने जारी रखा….तो मैं कह सकता हूं कि भाजपा सरकार ने आपदा को अवसर में बदल दिया है। इसी कारण कर्नाटक 1 ट्रिलियन इकोनॉमी तक पहुंच गया है। सिद्धारमैया की सरकार के दौरान प्राकृतिक संसाधन को लूटा जा रहा था और अपराधियों को भागने दिया गया और वोट बैंक के लिए राजनीति की जा रही थी।