हाईकोर्ट बार ने वकीलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगी सफाई
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकालत की गरिमा के खिलाफ काम कर रहे लगभग एक दर्जन अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की है और उनसे एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा है।
इन अधिवक्ताओं के खिलाफ फोटो आइडेंटीफिकेशन सेंटर पर विधि व्यवसाय की गरिमा के विपरीत आचरण करने की शिकायत पर यह नोटिस जारी की गई है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि कार्यकारिणी के औचक निरीक्षण में पाया गया कि कुछ अधिवक्ता दूसरे अधिवक्ता के वादकारियों की फोटो खिंचवा कर अनैतिक व अनुचित लाभ ले रहे हैं। दूसरे के मुवक्किल की फोटो अपने एडवोकेट रोल पर खिचवा रहे हैं जो व्यावसायिक कदाचार की श्रेणी में आता है। ऐसा कृत्य घोर अनुशासन हीनता का परिचायक है।
बार एसोसिएशन ने इसके लिए बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्य प्रीतम दास, उलझन सिंह बिंद, सोनू मलिक, अप्सरा मलिक, विजय कृष्ण अग्रवाल, अश्वनी कुमार सिंह, इंदीवर पांडेय, जितेंद्र कुमार मिश्र, बृजेंद्र, श्याम, अंबुज व जितेंद्र प्रताप गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने यह कार्यवाही अधिवक्ताओं की शिकायत व सोसल मीडिया में फोटो आइडेंटीफिकेशन सेंटर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर चल रही शिकायतों पर की गई है।