मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

व्यूरो : बांग्लादेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने हाल ही में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बांग्लादेश के निर्विरोध राष्ट्रपति चुने जाने की घोषणा की है। 74 वर्षीय शहाबुद्दीन पूर्व न्यायाधीश रहे हैं। स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने बंगभवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में 73 वर्षीय शहाबुद्दीन को शपथ दिलाई। राजकीय समारोह में प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित उनके मंत्रिमंडल और नए राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों के अलावा, राजनेताओं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय मोहम्मद अब्दुल हामिद का बतौर राष्ट्रपति का कार्यकाल बीते रविवार को समाप्त हो गया था। शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति पद के शपथ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

इससे पहले, संसद में पूर्ण बहुमत रखने वाली अवामी लीग पार्टी ने शहाबुद्दीन को शीर्ष पद के लिए नामित किया था। वहीं, संसद में विपक्षी पार्टी ने किसी को देश के सर्वोच्च पद के लिए नामित नहीं किया था। ऐसे में शहाबुद्दीन का रास्ता साफ हो गया था। वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद का कार्यकाल इस साल 24 अप्रैल यानी आज समाप्त हुआ है। बता दें कि वर्तमान में अवामी लीग के पास 350 सदस्यीय सदन में 305 सीटें हैं। इस बहुमत को देखते हुए मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू का राष्ट्रपति बनना पहले से ही तय माना जा रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com