नौसेना प्लेटफॉर्म से बीएमडी इंटरसेप्टर का हुआ सफल परीक्षण

राघवेन्द्र प्रताप सिंह : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना प्लेटफॉर्म से बीएमडी इंटरसेप्टर का सफल परीक्षण करने पर डीआरडीओ और भारतीय नौसेना की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के एक ट्वीट का जवाब दिया: “हमारी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए हमारे वैज्ञानिकों को उनके निरंतर धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए बधाई।”

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय नौसेना ने हाल ही में ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में समुद्र आधारित एंडो-ऐटमौसफेयरिक बीएमडी इंटरसेप्टर की पहली सफल टेस्टिंग की।

ये मिसाइल पाकिस्तान या चीन की तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के नजदीक ही नष्ट कर देगी। इस इंटरसेप्टर मिसाइल को समुद्र में नौसेना के एक जंगी जहाज से दागा गया। अब भारतीय नौसेना ऐसी ताकत रखने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com