राघवेन्द्र प्रताप सिंह : राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ राधा अयंगर प्लंब जो अभी वर्तमान में अमेरिका में उप रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं , को अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ राधा अयंगर प्लंब को रक्षा विभाग की खरीद व रखरखाव का काम देखने के लिए उप अवर रक्षा मंत्री नियुक्त करने पुष्टि की है।
अमेरिकी सीनेट ने 68-30 मतों से राधा अयंगर प्लंब को उप अवर रक्षा मंत्री के रूप में मंजूरी दी है। चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्ति से पहले वह गूगल में रिसर्च एंड इनसाइट्स फॉर ट्रस्ट एंड सेफ्टी की निदेशक थीं।
उससे पहले वह फेसबुक में नीति विश्लेषण के वैश्विक प्रमुख के रूप में कार्य कर चुकी हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्लंब को जून 2022 में इस प्रतिष्ठित पद के लिए नामित किया था।
प्लंब रैंड कॉरपोरेशन में वरिष्ठ अर्थशास्त्री के रूप में काम कर चुकी है जहां उन्होंने रक्षा विभाग में तत्परता और सुरक्षा प्रयासों के प्रमाण और मूल्यांकन में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया।
वह रक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग और व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर कई वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं।
व्हाइट हाउस द्वारा उपलब्ध करायी जानकारी के अनुसार, प्लंब ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से पीएचडी और अर्थशास्त्र में परास्नताक और मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक किया है।