तीन दिवसीय एएफसीसी सम्मेलन का हुआ आयोजन

ब्यूरो : इस साल के तीन दिवसीय एयरफोर्स कम्युनिकेशन कमांड (एएफसीसी) का विषय ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज: रोबस्ट फाउंडेशन’ है। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में गत वर्ष और भविष्य की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सरकारी संगठनों और शिक्षाविदों के विचार आमंत्रित किये जाते हैं, जिन पर सेना प्रमुखों और नौसेना कर्मियों द्वारा विचार-विमर्श किया जाता है।

सीडीएस, जनरल अनिल चौहान पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम गुरुवार को वायुसेना मुख्यालय (वायु भवन) में आईएएफ कमांडरों के सम्मेलन (एएफसीसी) में शामिल हुए, जहां उन्हें भारतीय वायुसेना की परिचालन संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

बाद में, सम्मेलन में उपस्थित भारतीय वायुसेना के कमांडरों से बात करते हुए, सीडीएस ने स्वदेशीकरण बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए बेड़े के रखरखाव के लिए एक स्पष्ट मार्ग तैयार करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। जनरल अनिल चौहान ने तीनों सेवाओं के बीच एकीकरण बढ़ाने की रूपरेखा और इससे होने लाभों पर भी चर्चा की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com