उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आकांशात्मक विकास खंडों को मिलेगा पुरस्कार

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खंडों को मिलेगी एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि

लखनऊ। योगी सरकार उन अकांक्षात्मक विकास खंडों को पुरस्कृत करेगी जो विकास के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। ऐसे विकासखंडों को पुरस्कार के रूप में 1 करोड़ रुपए प्रदान किये जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नई मांग के माध्यम से संचालित योजनाओं में आवंटित बजट को आगामी तीन माह में व्यय किये जाने की कार्ययोजना में इसका प्रावधान किया गया है।

5 करोड़ के बजट का प्रावधान
कार्ययोजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे अकांक्षात्मक विकासखंडों को प्रोत्साहित करने के लिए यह राशि प्रदान की जाएगी, जिन्होंने विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन की विभिन्न पैरामीटर पर समीक्षा करने के बाद यह राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए नियोजन विभाग को 5 करोड़ रुपये का बजट भी प्रदान किया गया है। इसका मतलब ये की अधिकतम 5 विकासखंडों को उत्कृष्ट प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है।

फैमिली आईडी पर खर्च होंगे 55 लाख
इसके अतिरिक्त नियोजन विभाग को त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 1500 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है जिसमें जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावित कार्यों पर मुख्यमंत्री की संस्तुति होते ही राशि निर्गत की जाएगी। इसी तरह फैमिली आईडी-एक परिवार, एक पहचान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 55 लाख की धनराशि का व्यय मानव संसाधन, प्रशिक्षण, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और अन्य मद में किया जाएगा। इसके लिए 2.20 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com