अवैध वसूली मामले में हेड कांस्टेबल निलंबित, अमिताभ ठाकुर ने किया था शिकायत

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) ऑफिस से संबंधित कथित वसूली मामले में सम्बन्धित पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया गया है। प्रकरण में विस्तृत जांच राजपत्रित अधिकारी को संदर्भित की गई है।

गुरुवार को ये जानकारी शिकायतकर्ता अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दी। अमिताभ ठाकुर ने बयान जारी कर कहा कि जब प्रथमदृष्टया इस मामले में उनकी शिकायत सही पाई गई है तो इस मामले में मात्र एक अधीनस्थ कर्मी का निलंबन पर्याप्त नहीं है। बल्कि इस बात की जांच होना नितांत आवश्यक है कि वह कर्मी किसी के कहने पर और किसके लिए वसूली का काम कर रहा था।

उन्होंने कहा कि एसीपी स्तर के अधिकारी एडिशनल डीसीपी ऑफिस से जुड़ी शिकायत की जांच नहीं कर सकती है। इस मामले की जांच वरिष्ठ स्तर पर होनी चाहिए। अमिताभ ठाकुर द्वारा विश्वस्त विभागीय सूत्रों से प्रेषित वसूली लिस्ट में इस जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com