नई दिल्ली। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 फीसदी उछलकर 59,689.31 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17,557.05 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की दौलत में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही जबकि 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो सबसे ज्यादा 3.96 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.26 फीसदी की गिरावट रही। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई और मारुति सुजुकी भी नुकसान में रहे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। इससे एक दिन पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 114.92 अंक यानी 0.19 फीसदी उछलकर 59,106.44 अंक पर बंद हुआ। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 17,398.05 अंक पर बंद हुआ था।