लखनऊ। हैदराबाद सनराइजर के योद्धा सात अप्रैल को लखनऊ में धूमधड़ाका करने के लिए बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। वहीं मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सोमवार को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से दो-दो हाथ करने के बाद मंगलवार की शाम को लखनऊ पहुंचेगी। दोनों टीमें बुधवार को इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी।
हैदराबाद सनराइजर की टीम के लिए गोमतीनगर के विभूतिखण्ड में होटल बुक करा दिया है। टीम की अगवानी की तैयारियां चल रही हैं। टीम के अभ्यास के लिए भी इकाना में तैयारियां पूरी हैं।
सनराइजर का आईपीएल के इस सत्र में हार के साथ आगाज हुआ है। उसने पहले मैच में राजस्थान ने 72 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। वह राजस्थान के 203 रनों के आगे सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई थी।
सनराइजर पहला मैच खेलने के बाद विश्राम कर रही है। उसका अगला मैच सात अप्रैल को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। उसके सामने लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउण्ड पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। घरेलू दर्शक लखनऊ के साथ होंगे। सनराइजर हैदराबाद के पास युवा और हरफनमौला खिलाड़ियों की फौज है। ऐसे में वह लखनऊ में जीत का स्वाद चखना चाहेगी।
हैदराबाद के कई खिलाड़ियों को इकाना का अनुभव
हैदराबाद सनराइजर में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इकाना स्टेडियम की पिचों पर खेलने का अनुभव है। इनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी हैं। भुवनेश्वर ने इकाना में दो ट्वेंटी-20 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उनके खाते में पांच विकेट भी हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, मंयक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक भी इकाना में खेल चुके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स आज पहुंचेगी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत के साथ आईपीएल के इस सत्र की शुरुआत की है। उसने शनिवार को दिल्ली कैपिटल को 50 रनों से हराया था। सुपर जायंट्स रविवार को चेन्नई पहुंच गई थी। जहां वह मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल रही है। मंगलवार की सुबह वह चेन्नई से लखनऊ के लिए रवाना होगी। टीम लखनऊ पहुंचकर विश्राम करेगी। बुधवार को मैदान पर उतरेगी।