– डीएस चौहान का बढ़ाया गया पे स्केल
– डीजीपी का पद संभाल सकते हैं प्रशांत कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के प्रभारी पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर डीजीपी का पद खाली हो जाएगा। सूत्रों से यह खबर आ रही है कि जब तक नए डीजीपी का ऐलान नहीं हो जाता है। तब तक अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार कार्यवाहक डीजीपी का पद संभालेंगे।
डीएस चौहान आज डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रिटायरमेंट के आखिरी दिन राज्यपाल के निर्देश पर डीएस चौहान का पे स्केल बढ़ाया गया है। खबर यह भी आ रही थी कि डीएस चौहान को सेवा विस्तार मिल सकता है। अगर उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला तो डीजीपी का पद खाली हो जाएगा और एक बार फिर यूपी को कार्यवाहक डीजीपी से ही काम चलाना पड़ सकता है।
सूत्र बता रहे है कि स्थायी पुलिस महानिदेशक के लिए शासन यूपीएससी पैनल प्रस्ताव भेजता है, लेकिन अभी तक प्रस्ताव भेजा नहीं गया है। ऐसे में डीएस चौहान की सेवानिवृति के साथ ही कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति होनी तय मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शासन ने आईपीएस मुकुल गोयल को हटाकर 1988 बैच के आईपीएस डीएस चौहान को मई 2022 में यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के पद पर तैनाती दी थी। डीजीपी के अलावा उनके पास डीजी इंटेलिजेंस और डायरेक्टर विजिलेंस का भी पद था। अब उनके सेवानिवृत्त होने के पर ये पद भी खाली हो जाएंगे।