इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग नीचे गिर गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बावड़ी के अंदर कितना पानी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह भी पता नहीं चल सका कि बावड़ी में कितने लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल, चार लोगों को निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी पर हवन चल रहा था। यहां श्रद्धालु बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। इसी दौरान छत धंस गई। घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम एमआईसी सदस्य भी मीटिंग छोड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया है। मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 की गाड़ियां मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि चार लोगों को बावड़ी से निकाल लिया गया है। जो लोग बावड़ी के अंदर फंसे हैं, वह सीढ़ियों पर हैं। उन्हें आक्सीजन पहुंचाई गई है। कुछ महिलाओं और बच्चों के भी बावड़ी में फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बावड़ी के पास अवैध रूप से मंदिर बनाया गया था और वहां के सभी हवन अनुष्ठान बावड़ी पर होते थे। इस अवैध निर्माण में क्षेत्रीय नेताओं का भी समर्थन था। इस अवैध निर्माण की शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।