समस्तीपुर। जिले में अपराधियों का मनोबल किस कदर बड़ा है उसका जीता जागता उदाहरण फिर देखने को मिला । जहां शुक्रवार को बैंक खुलते ही पूसा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ग्रामीण बैंक में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस लूट में अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिए।
बैंक लूट की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस के आला दर्जे के अधिकारी निकल गए हैं।पूरे इलाके में घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। लेकिन कहा जा सकता है कि समस्तीपुर में अपराधियों ने एक के बाद एक बैंक लूट कांड को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है।
हाल के दिनों में इसी माह जिले के मुसरीघरारी और उजियारपुर इलाके में बैंक लूट की वारदात हो चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि महज एक महीने में यह तीसरी बैंक लूट की वारदात समस्तीपुर में हुई है। समस्तीपुर के पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने कहा के पूसा इलाके में बैंक लूट की सूचना मिली है।पुलिस की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। सीसीटीवी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।।