मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव में शुक्रवार देर रात साधु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
इंचौली थाना क्षेत्र में मवाना रोड स्थित पबला गांव निवासी सुनीत जाटव पांच साल पहले साधु बन गए थे। वह गांव से 150 मीटर दूर अपने खेत में आश्रम बनाकर रहने लगे। रात के समय सुनीत अपने घर आ जाते थे। शुक्रवार की रात को सुनीत अपने घर पर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। तलाश करने पर वह अपने आश्रम पर भी नहीं मिले।
शनिवार को भी परिजनों ने खेतों में तलाश शुरू की तो घर से 300 मीटर दूर खेत में साधु का शव पड़ा मिला। साधु की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और शरीर के अन्य भागों पर भी चोट के निशान थे। सूचना पर इंस्पेक्टर इंचौली जितेंद्र कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और हत्यारों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।