लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार के पाठ कराने के निर्णय को हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
स्वामी प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा कि ‘ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी।।’
कहा कि यह उसी सुंदरकांड का हिस्सा, जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है। यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं व शूद्र समाज को प्रताड़ित व अपमानित करने वाले तीन प्रतिशत लोगों का बढ़ावा देने एवं 97 फीसदी हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है।
उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या बीते कुछ समय से विवादित बयान देने के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने बयानों में वह हिन्दुओं को ठेस देने वाली टिप्पणियां करने से भी गुरैज नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को भी उनका एक ट्वीट आया है।