लखनऊ। प्रदेश सरकार की योजनाओं का जनपद के वास्तविक पात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। फतेहपुर जनपद में अवैध धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर संत समाज चिंतित है। अवैध धर्मांतरण का शिकार हुए लोगों की घर वापसी की मुहिम शुरू की जायेगी। उक्त बातें अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत विजय शर्मा उर्फ गणेशदास महाराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
रविवार को शहर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महंत पंडित विजय शर्मा उर्फ गणेशदास महाराज ने कहा कि जनपद में अवैध धर्मांतरण की घटनाएं मन झकझोर देने वाली हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वयं महंत है और संत समाज को उन पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं शिक्षा क्षेत्र में माफियाओं का बोलबाला है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का वास्तविक पात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। फतेहपुर जनपद की सभी प्रमुख सड़कें जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं। विकास से कोसों पीछे जा चुका है। गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए जनपद को वह जनपद का बेटा होने के नाते आजाद कराने आए हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिये जिले का सांसद जनपद के ही निवासी को बनाना होगा। उन्होंने जनपद में अवैध धर्मांतरण की गतिविधियों को लेकर कहा कि अवैध धर्मांतरण की घटनाओं से संत समाज बेहद चिंतित है और धर्मांतरित लोगों से मिलकर जल्दी उनकी घर वापसी सुनिश्चित कराए जाने के अभियान शुरू करेंगे। कहा कि जल्द ही पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और प्रदेश के अन्य जनपदों में भी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का काम करेंगे। राजनीतिक दलों से गठबंधन को लेकर एक सवाल के जवाब में बताया कि गठबंधन को लेकर पार्टी रणनीति तय करेगी। बताया कि दिगंबर अखाड़ा शंकराचार्य एवं श्री 1008 महंत समेत सभी अखाड़ों एवं महामंडलेश्वर का आशीवार्द प्राप्त है। वह गांव-गांव दौरा करके लोगों से मिल रहे हैं और लोकसभा चुनाव में जनपद के निवासी होने के नाते उन्हें लोकसभा चुनाव जिता कर जनपद से संसद भेजने का आग्रह कर रहे हैं। जनता के आशीर्वाद से वह चुनाव जीतकर जनपद का विकास कराने का कार्य करेंगे।