राघवेन्द्र प्रताप सिंह : हाल ही में पूर्वोत्तर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश के बोलेंग में यूनिइंग फेस्टिवल मनाया गया। यूनिइंग फेस्टिवल एक वसंतोत्सव है, जो वसंत मौसम की शुरुआत और अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजातीय समुदाय के नए साल का प्रतीक है।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने अरुणाचल प्रदेश के बोलेंग में रंग-बिरंगे सियांग यूनिइंग महोत्सव में भाग लिया। यह फेस्टिवल आदि समुदाय का एक महत्वपूर्ण उत्सव है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सोनोवाल ने कहा कि यहां पवित्र लेकिन रंग-बिरंगे सियांग यूनिइंग फेस्टिवल में भाग लेना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के लोगों की संस्कृति एवं परंपराएं देश की अनूठी संपदा हैं। श्री सोनोवाल ने कहा कि आदि समुदाय के बीच पवित्र पूजा, सौहार्द के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर मुझे अत्यधिक खुशी होती है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का सटीक उदाहरण है। मैं इस अवसर पर अपने सभी भाइयों एवं बहनों को इस मौसम की शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि आप प्रेम, करुणा और देखभाल के साथ प्रकृति मां के उपहार का जश्न मनाते हैं।
इस समारोह में अरुणाचल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने भी भाग लिया।
अरुणाचल प्रदेश के कुछ अन्य प्रमुख त्यौहार हैं :
- रेह महोत्सव अथवा रेह त्योहार
- लोसार महोत्सव
- तमलाडु महोत्सव
- खान महोत्सव
- सागा दाव महोत्सव
- मोपिन महोत्सव
- मोल महोत्सव
- ब्रह्मपुत्र दर्शन महोत्सव ।