ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर का पदभार ग्रहण किया

लखनऊ। ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 24 फरवरी 2023 को लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर का पदभार ग्रहण किया। वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पहले ब्रिगेडियर पुनेठा मध्य प्रदेश के महू स्थित आर्मी वार कॉलेज में प्रशिक्षक के रूप में तैनात थे।

 

पैराशूट रेजीमेंट में 15 दिसंबर 1990 को कमीशन प्राप्त ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने इंडियन मिलट्री अकादमी देहरादून से स्थाई कमीशन प्राप्त किया है। ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने भारतीय थल सेना के सभी अनिवार्य कोर्स के साथ-साथ स्टाफ कालेज और हायर डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स सिकंदराबाद से किए हैं।

 

ब्रिगेडियर पुनेठा ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्वी राज्यों के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में स्टाफ ड्यूटी में सफलतापूर्वक कार्य किया है। इसके अलावा वे सेना मुख्यालय सहित अन्य सैन्य फॉर्मेशन में महत्वपूर्ण पदों में सराहनीय योगदान दे चुके है। तीन दशकों से अधिक, राष्ट्र के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों और स्पेशल ऑपरेशनों में सफलता प्राप्त कर चुके ब्रिगेडियर नीरज को उनके विशेष कौशल और रणकुशलता के लिए सेनाध्यक्ष प्रशंसा पत्र, दो बार जनरल ऑफिसर कमांडिंग प्रशंसा पत्र और संयुक्त डिफेंस सेकेट्ररी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।

 

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा पर अब एनसीसी लखनऊ ग्रुप की 10 बटालियनों के 18,000 एनसीसी कैडेटों की सैन्य ट्रेनिंग और उनके चौमुखी विकास की जिम्मेदारी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com