- -प्रॉपर्टी कर वसूली को महानगर पालिका ने शुरू किया अभियान
- -पिछले 4 दिनों में 37 करोड़ रुपए बकायदारों से वसूले गए
अहमदाबाद। अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) ने प्रॉपर्टी कर बकायदारों के खिलाफ शहर में सघन सीलिंग अभियान चलाकर शुक्रवार को एक ही दिन में 4564 प्रॉपर्टी सील कर दिए। इसके एवज में मनपा को करीब 15 करोड़ रुपए एक साथ लोगों ने जमा करा दिए। मनपा के इस अभियान से पिछले 4 दिनों में करीब 37 करोड़ रुपए की कर वसूली हो चुकी है। मनपा ने पुराने और नए कर फार्मूला के तहत करीब 3000 करोड़ रुपए के बाकी कर वसूली के लिए शत-प्रतिशत ब्याज माफी की योजना शुरू की है। इसके बाद भी जो लोग कर जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं, उनके गटर, पानी कनेक्शन काटने के साथ प्रॉपर्टी नीलामी तक की कार्रवाई की जा रही है।
अहमदाबाद मनपा ने बकाया कर वसूली के लिए बकायदारों की प्रॉपर्टी सील करने ट्रिगर अभियान शुरू किया है। शहर के पश्चिम जोन में पार्क एवेन्यु, सुमेरू कॉम्प्लेक्स, डॉक्टर हाउस, सहजानंद कॉम्प्लेक्स, नक्षत्र आर्केड, अंकुर शॉपिंग सेंटर, सेफायर कॉम्प्लेक्स, सुपर मॉल आदि जगहों के 1761 प्रोपर्टी सील कर 415 करोड़ रुपए की कर वसूली की है। उत्तर पश्चिम जोन के नारायण एक्जोटिका, स्मित टावर, कलासागर मॉल, सूर्या कॉम्प्लेक्स, दी कैपिटल, झोडियाक स्क्वायर आदि जगहों के 739 प्रोपर्टी सील किए गए। पूर्व जोन में मारुति कॉम्प्लेक्स, गणेश प्लाजा, राधे चेम्बर, मारुति एस्टेट, गोल्डन पैलेस आदि जगहों से 720 प्रोपर्टी को सील किया गया। इसके अलावा मध्य जोन के पांच कूवा, ढालकी पोल, पटवा शेरी, टंकशाल, गुजरात जीनिंग मिल, दूधेश्वर, हलीमकी खडकी क्षेत्र से 246, उत्तर जोन में एग्रो इंडस्ट्रीयल एस्टेट समर्थ नगर, नरोडा जीआईडीसी, शक्ति चैम्बर, शायोना आर्केड, नारायण एस्टेट में 350, दक्षिण जोन में अंबानगर, सीआईएम चार रास्ता, परिक्षितलालनगर, बेरल मार्केट, शाह आलम, स्वास्तिक मिल, यमुनाजीनगर में 440 प्रोपर्टी सील किए गए। दक्षिण-पश्चिम जोन में इस्कॉन एम्पोरियम, टिटेनियम सिटी सेंटर, शिवालिक शिल्प, मारुतिनगर कॉम्प्लेक्स, सिग्नेचर 2 में 308 प्रॉपर्टी सील किए गए।