कानपुर देहात में हुआ जनपदीय निवेशक सम्मेलन, मिले 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

कानपुर देहात: प्रदेश के औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जा रही कोशिशों के क्रम में कानपुर देहात को एक दिन में 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सोमवार को आयोजित जनपदीय निवेशक सम्मेलन में उद्यमियों और व्यापारियों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। एक दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 17 हजार करोड़ के 164 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 70 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।

 

समिट के दौरान सबसे ज्यादा निवेश करने वाले, उद्यमी निम्नवत् है, स्पर्श इन्डस्ट्रीज 2 हजार करोड़, कैप्टन स्टील इंडिया 1650 करोड़, रैमिकी इन्फ्रा स्टक्चर 1500 करोड़, एचएल एग्ग्रो 550 करोड़, कानपुर एडिबल मयूर ने 500 करोड़, कानपुर प्लास्टि पैक ने 300 करोड़, आरएसपीएल गु्रप ने 200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भरे। इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान द्वारा स्टालों का अवलोकन भी किया गया। इस मौके पर करीब 400 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसमें सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त उद्योग कानपुर सर्वेश्वर शुक्ला ने उद्योगों से सम्बन्धित सभी नवीन नीतियों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात औद्योगिक परिवेश के लिए उभरता हुआ जिला है, इस जिले में उद्योगों के विकास की अपार संभावनाऐं है। उन्होंने उद्यमियों से नये एम0एस0एम0ई निजी पार्क विकसित करने का आह्वान किया, जिसके क्रम में उद्यमी  विजय गुप्ता द्वारा इस हेतु सहमति दी गई, साथ ही एक अन्य उद्यमी विनय प्रकाश गुप्ता ने भी फ्लेटेड फैक्ट्री बनाने की सहमति दी। एचबीटीआई की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. सोमा बनर्जी ने कानपुर देहात के ओडीओपी प्रोडक्ट प्लास्टिक के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर भी अपने विचार व्यक्त किये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com