राघवेन्द्र प्रताप सिंह : हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ) के सेवानिवृत्त महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। पंकज सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में दो साल की अवधि के लिए डिप्टी एनएसए बनाया गया है।
राजस्थान कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज सिंह को पुनर्नियोजन अनुबंध पर नियुक्त किया गया है। वह 31 दिसंबर, 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पंकज सिंह ने पहले केंद्र सरकार के साथ छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक और दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय में आईजी (संचालन) के रूप में कार्य किया था।
पंकज सिंह का जन्म लखनऊ में 19 दिसंबर 1962 को हुआ था। उनके पास आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए के अलावा एलएलबी और एमफिल की डिग्री है। जिसके बाद वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बने थे। पंकज सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं, लेकिन वो राजस्थान कैडर के अधिकारी रहे हैं। पंकज सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। वह भी बीएसएफ से ही रिटायर हुए थे।