व्यूरो : स्टार्टअप इंडिया नवोन्मेषण सप्ताह राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के साथ राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस को संपन्न हो गया।
ये पुरस्कार केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश की उपस्थिति में प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 उन स्टार्टअप्स और सक्षमकर्ताओं को सम्मानित करता है जो भारत की
विकास गाथा में क्रांतिकारी भूमिका निभाते आए हैं और न केवल वित्तीय लाभ के संदर्भ में बल्कि समाज पर व्यापक प्रभाव डालने के लिहाज से असाधारण क्षमताएं प्रदर्शित करते रहे हैं।
इस कार्यक्रम में स्टार्टअप इंडिया पहल, सीड फंड स्कीम, स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भविष्य के परिदृश्य पर फायर-साइड चैट, उद्योग संवेदीकरण, छात्र उद्यमियों तथा आकांक्षी उद्यमियों के लिए मेंटर कनेक्ट पर सत्र और सहभागी स्टार्टअप्स के लिए एक मौक पिचिंग सत्र शामिल थे। इसमें 150 से अधिक उद्यमियों, इनक्यूबेटरों तथा अन्य इकोसिस्टम सक्षमकर्ताओं की भागीदारी देखी गई।