लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वक्फ संपत्तियों पर उठाए जा रहे मुआवजे के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि सरकार द्वारा विभिन्न विकासपरक योजनाओं के लिए अधिग्रहण की गई वक्फ संपत्तियों पर वफ्फ के मुतवल्लियों द्वारा पूर्व में सैकड़ों करोड़ रुपये के उठाए गए मुआवजे में भ्रष्टाचार और इस धन का दुरुपयोग होना बहुत आम है।
इसलिए प्रदेश के समस्त जनपदों से विगत 15 वर्षों में अधिगृहित की गयी वक्फ सम्पत्तियों के प्रतिकर की धनराशि के भुगतान विवरण मांगा जाए। इसके अलावा सम्बन्धित वक्फ के मुतवल्लियों द्वारा उक्त धनराशि के उपयोग की विस्तृत जांच वक्फ हित में कराने की भी मांग की है।
मोहसिन रजा ने यह भी लिखा है कि भविष्य में अधिगृहण की जाने वाली वक्फ भूमि या सम्पत्तियों से प्राप्त होने वाले प्रतिकर को जिलाधिकारी उनके साथ सम्बन्धित मुतवल्ली वक्फ संयुक्त रूप से संचालित बैंक खाते में मुआवजे की धनराशि को हस्तान्तरित की जाए तथा इसका उपयोग भी वक़्फ़ अधिनियम में उल्लेखित प्राविधानों तथा उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करने की मांग की गई है।