नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज निचले स्तर से रिकवरी करता नजर आ रहा है। बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दौर बन गया, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में भी पहुंचे। इसके बाद शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से दोनों सूचकांक निचले स्तर से रिकवरी करके मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, कोल इंडिया, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2.39 प्रतिशत से लेकर 1.32 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स के शेयर 2.17 प्रतिशत से लेकर 1.63 प्रतिशत कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 30.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,871.24 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में 60,764.63 अंत तक गिर गया। लेकिन शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 287.17 अंक की तेजी के साथ 61,127.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 26.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक आज 18,131.70 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी में भी गिरावट आई, जिसके कारण ये लाल निशान में 18,086.50 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी बल मिला और थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने रिकवर करके हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 2 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 81 अंकों की बढ़त के साथ 18,186.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 293.14 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,840.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 85.70 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,105.30 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।