मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भारती इंटरप्राइजेज (एयरटेल) के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने की भेंट

  • डेटा सेंटर, डिजिटल बैंकिंग और व्यवसायिक शिक्षा के लिए यूपी में निवेश करेगा भारती समूह
  • प्रधानमंत्री जी के भावना के अनुरूप डिजिटल हो रहा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री
  • लाभार्थीपरक योजनाओं में डीबीटी लागू करने से पारदर्शी हुई व्यवस्था: मुख्यमंत्री
  • योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में है निवेश अनुकूल माहौल, यूपी में विकास में सहायक बनने को तत्पर है भारती समूह: राकेश मित्तल
  • 5G के लिए उत्तर प्रदेश हमारी प्राथमिकता, पूरे यूपी को जल्द मिलेगी 5G इंटरनेट: राकेश मित्तल
  • यूपी के गांवों तक एयरटेल बिछाएगा फाइबर ऑप्टीकल, मुख्यमंत्री ने दिया सहयोग का भरोसा

 

■ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुरुवार को भारती इंटरप्राइजेज (एयरटेल) के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट के दौरान प्रदेश में डिजिटल इंडिया मिशन के क्रियान्वयन, संचार सुविधाओं की बेहतरी तथा भारती समूह के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

 

■ भेंट के दौरान मुख्यमंत्री जी ने ईज ऑफ लिविंग के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर गांव, हर कस्बे, हर नगर में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता हो। इंटरनेट  तकनीक का उपयोग इस संबंध में सबसे बड़ा सहायक है।

 

■ मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया मिशन नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण आधारशिला है। प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप ही उत्तर प्रदेश में आज सुदूर गांवों में पेपरलेस बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, बैंकिंग हर क्षेत्र में हमने तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाया है। तकनीक की महत्ता पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शासन की अनेक लाभार्थीपरक योजनाओं में हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को लागू किया है। इसके क्रियान्वयन न केवल लाभार्थी को त्वरित लाभ मिल रहा है, बल्कि व्यवस्था में पारदर्शिता भी आई है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने में तकनीक की बड़ी भूमिका है। कोरोना काल की चुनौतियों का सामना करने में भी तकनीक बड़ा सहारा बना। आज उत्तर प्रदेश डिजिटल इंडिया मिशन के उद्देश्यों का प्रतीक बनकर उभरा है।

 

■ प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश में प्रारम्भ 5G क्रांति को नए भारत के निर्माण की गति को तेज करने में बड़ा सहायक बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में संचार सुविधाओं की गुणवत्ता के साथ उपलब्धता के लिए भारती इंटरप्राइजेज के प्रयासों की सराहना की, साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि समूह द्वारा उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए जो भी प्रयास किये जायेंगे, राज्य सरकार समूह को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

 

■ मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान राकेश मित्तल जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े क्षेत्रफल और विशाल आबादी वाले राज्य में उच्च स्तरीय संचार सेवाओं की सुगमता के लिए समूह द्वारा प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। वह मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में डिजिटल इंडिया मिशन के बेहतर क्रियान्वयन से अत्यंत प्रभावित दिखे।

 

■ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 5G नेटवर्क की शुरुआत पर हर्ष व्यक्त किया गया और उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं की सुलभता गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित हो सकेगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा में लाने में बड़ा उपयोगी सिद्ध होगा।इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

 

■ भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन ने उत्तर प्रदेश के बेहतर कानून-व्यवस्था और सेक्टोरल नीतियों को निवेश अनुकूल बताते हुए मुख्यमंत्री जी के समक्ष उत्तर प्रदेश में निवेश के नवीन प्रस्ताव भी रखे। उन्होंने कहा कि भारती इंटरप्राइजेज उत्तर प्रदेश में डेटा सेंटर, डिजिटल बैंकिंग और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में निवेश का इच्छुक है और पूरी कार्ययोजना तैयार की है। इस पर मुख्यमंत्री जी ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता मिलने का भरोसा दिया।

 

■ राकेश मित्तल जी ने कहा कि एयरटेल की 5G सेवाएं उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से प्रारंभ हो गई हैं। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपद 5G की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

 

■ राकेश मित्तल जी ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों तक में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ऑप्टीकल फाइबर बिछाने के लिए भारती ग्रुप योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से सभी प्रकार के सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समूह की हर निवेश प्रस्तावों पर त्वरित गति से कार्य होगा।

 

■ मुख्यमंत्री जी ने आगामी 10-12 फरवरी 2023 तक प्रस्तावित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिए भारती समूह को आमंत्रित भी किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com