लखनऊ। जैसा कि सभी को जानकारी है कि 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक ऐसा कानून पारित किया जिसमें आम जनता के अधिकारों की रक्षा की जा सके जिसे मानवाधिकार कानून कहा जाता है।जिसके लिए देश की जनता को उसके अधिकारों की जानकारी देने उनको जागरूक करने के लिए देश में बहुत संगठन कार्यों अंजाम दे रहे हैं।उसी कड़ी में देश का सबसे मजबूती के साथ मानवाधिकार संरक्षण के लिए कार्य करने वाला सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम आर अंसारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर थाना प्रभारी खीरी श्री दिनेश सिंह चौकी प्रभारी श्री प्रेम चंद सिंह बाल रोग विशेषज्ञ किलकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अंजनी मिश्रा हाइवे हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डॉक्टर एन के वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।और विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में मानवाधिकार दिवस के मौके पर अनेकों प्रोग्राम करके आम जनता को उनके अधिकारों की जानकारी दी।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन हमेशा मानवाधिकार संरक्षण के लिए कार्य करता चला आ रहा है और लोगो को जागरूक करने के लिए हमारे पदाधिकारियों के द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । अन्य पदाधिकारियों में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव आशिष कौशिक,राष्ट्रीय अध्यक्ष टीचर्स सेल राम अकबाल बहादुर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश शोएब फारूक, यादव समाज के कॉर्डिनेटर गणेश शंकर यादव, मसूद आलम, आदि लोग मौजूद रहे।