सोमवार यानी एक अक्टूबर से बस, मिनी बस और ऑटो के किराए में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने वृद्धि कर दी है। फेडरेशन के मुताबिक नया किराया रविवार की आधी रात से लागू हो जाएगा।भाड़ा बढ़ाने को लेकर परिवहन विभाग ने भी पिछले दिनों आम गजट प्रकाशित किया था। गजट के 30 दिनों के बाद वृद्धि होनी थी। हालांकि छह अक्टूबर को दावा-आपत्ति लेने की अवधि तय थी। इससे पहले ही बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने लंबे रूट के बस भाड़े में 20 फीसद तथा लोकल बसों में 25 फीसद की वृद्धि की घोषणा की है।
फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह साथ ही किराया चार्ट भी जारी किया है। उनका कहना है कि 25 सितंबर को राज्य सरकार को भाड़े में वृद्धि की सूचना दे दी गई थी। छह अक्टूबर तक इंतजार करना संभव नहीं है। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वक्र्स फेडरेशन के राजकुमार झा ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम गजट की अवधि पूरी होने का इंतजार संभव नहीं है।
एक अक्टूबर से सभी प्रकार के वाहनों के किराये में वृद्धि कर दी गई है। पटना शहर के ऑटो के किराये में भी वृद्धि कर दी गई है। राज्यभर के जिला परिवहन पदाधिकारी छह अक्टूबर को मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ बैठक कर ऑटो और मिनी बस का किराया तय करें। अन्यथा यूनियन बढ़ी दर जारी रखेगा। 15 से 20 फीसदी तक ऑटो के किराये में वृद्धि की गई है।
पटना से अलग-अलग रूट का भाड़ा
गंतव्य-पुराना-नया
गया : 145 से 185
पूर्णिया : 250 से 290
सिलीगुड़ी : 500 से 625
मुजफ्फरपुर : 110 से 150
सीतामढ़ी : 200 से 250
बेतिया : 265 से 325
रक्सौल : 265 से 330
जयनगर : 275 से 325
मधुबनी : 215 से 275
दरभंगा : 195 से 230
लौकहा : 290 से 340
मोतिहारी : 210 से 260
झंझारपुर : 255 से 300
समस्तीपुर : 125 से 175
रोसड़ा : 145 से 200
मधेपुर : 275 से 325
फुलपरास : 290 से 330