बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने, किराए में वृद्धि कर दी जानिए कहां का कितना हो गया किराया

 सोमवार यानी एक अक्टूबर से बस, मिनी बस और ऑटो के किराए में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने वृद्धि कर दी है। फेडरेशन के मुताबिक नया किराया रविवार की आधी रात से लागू हो जाएगा।बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने, किराए में वृद्धि कर दी जानिए कहां का कितना हो गया किरायाभाड़ा बढ़ाने को लेकर परिवहन विभाग ने भी पिछले दिनों आम गजट प्रकाशित किया था। गजट के 30 दिनों के बाद वृद्धि होनी थी। हालांकि छह अक्टूबर को दावा-आपत्ति लेने की अवधि तय थी। इससे पहले ही बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने लंबे रूट के बस भाड़े में 20 फीसद तथा लोकल बसों में 25 फीसद की वृद्धि की घोषणा की है। 

फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह साथ ही किराया चार्ट भी जारी किया है। उनका कहना है कि 25 सितंबर को राज्य सरकार को भाड़े में वृद्धि की सूचना दे दी गई थी। छह अक्टूबर तक इंतजार करना संभव नहीं है। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वक्र्स फेडरेशन के राजकुमार झा ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम गजट की अवधि पूरी होने का इंतजार संभव नहीं है।

एक अक्टूबर से सभी प्रकार के वाहनों के किराये में वृद्धि कर दी गई है। पटना शहर के ऑटो के किराये में भी वृद्धि कर दी गई है। राज्यभर के जिला परिवहन पदाधिकारी छह अक्टूबर को मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ बैठक कर ऑटो और मिनी बस का किराया तय करें। अन्यथा यूनियन बढ़ी दर जारी रखेगा। 15 से 20 फीसदी तक ऑटो के किराये में वृद्धि की गई है।  

पटना से अलग-अलग रूट का भाड़ा

गंतव्य-पुराना-नया

गया : 145 से 185

पूर्णिया : 250 से 290

सिलीगुड़ी : 500 से 625

मुजफ्फरपुर : 110 से 150

सीतामढ़ी : 200 से 250

बेतिया : 265 से 325

रक्सौल : 265 से 330

जयनगर : 275 से 325

मधुबनी : 215 से 275

दरभंगा : 195 से 230

लौकहा : 290 से 340

मोतिहारी : 210 से 260

झंझारपुर : 255 से 300

समस्तीपुर : 125 से 175

रोसड़ा : 145 से 200

मधेपुर : 275 से 325

फुलपरास : 290 से 330

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com