जनता दर्शन : सीएम योगी ने भूमि विवाद के मामलों में कार्रवाई के दिए निर्देश

– इलाज के लिए इस्टीमेट दीजिए, मदद होगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन लगभग 800 लोगों की शिकायतों को खुद सुना। अन्य प्रार्थना पत्र अधिकारियों ने लिए। यहाँ कोई इलाज के लिए मदद को आया था, तो किसी ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की। भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से लेते हुए योगी ने कर्रवाई क निर्देश दिये।

रविवार को लगभग दो घन्टे चले जनता दर्शन के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों से आने वालों की तादाद कुछ अधिक ही रही। दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर परिसर में करीब 800 लोगों से एक-एक कर मुख्यमंत्री योगी खुद मिले। पीड़ितों में सर्वाधिक महिलाएं थीं। तिवारीपुर की एक महिला ने अपने मकान न बनने की शिकायत की। सीएम ने कार्रवाई के लिए अफसरों को निर्देश दिए। गोरखनाथ क्षेत्र की एक महिला ने कुछ लोगों द्वारा गाली दिए जाने की शिकायत की तो एक महिला ने अपने बेटे के गायब होने की बात कही। इस पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। संत कबीरनगर की एक महिला ने खुद की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मकान न बनाने देने की शिकायत की। जबकि एक महिला ने बच्चे की फीस के लिए मदद मांगी। इन्हें भी मदद का भरोसा दिया। खोराबार की एक महिला की भूमि पर दबंगों के कब्जा करने और विरोध करने पर धमकी मिलने की शिकायत को योगी ने गंभीरता से लिया। तत्काल कार्रवाई क निर्देश दिये। इलाज के लिए मदद मांगने आई एक महिला से इस्टीमेट बनवा कर देने को कहा। रविवार को जनता दर्शन के दौरान पुलिस से जुड़े मामलों को एसएसपी तो राजस्व से जुड़े मामलों के पत्र उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे। जिले से बाहर से आए फरियादियों के शिकायती पत्र कमिश्नर और डीआइजी को सौंप कार्रवाई के निर्देश दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com