15 से 30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा

  • योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है योजना
  • आयुष्मान कार्ड बनाने का चलेगा विशेष अभियान,  23 को पूरे होंगे योजना के 4 वर्ष 
  • मंडल व जनपद स्तर के संबंधित अफसरों को दिए गए निर्देश

लखनऊ। योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल स्वस्थ प्रदेश-खुशहाल प्रदेश के तहत 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश के हर जरूरतमंद को 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि 23 सितंबर को योजना के 4 वर्ष पूर्ण होंगे।

सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे कैंप

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि पखवाड़े के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आशा बहनों द्वारा गांवों व वॉर्डों के चिह्नित परिवारों को कैंप स्थल की जानकारी दी जाएगी। कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, परिवार का राशन कार्ड/ परिवार रजिस्टर की फोटोकॉपी लाना होगा। अभियान की सफलता के लिए मंडल व जनपद स्तर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पखवाड़े में कैंप लगाकर कार्ड बनवाने के निर्देश दिेए गए हैं। गांवों या वॉर्डों में यदि 50 से अधिक लाभार्थी पहुंचें तो वहां कैंप की समयावधि बढ़ाई जाए या एक ही दिन कई स्थानों पर कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएं। ध्यान रखा जाए कि कैंप पंचायत भवन,  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय जैसे सार्वजनिक स्थल पर ही लगे, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। निर्देश दिया गया कि आमजन से जुड़ी इस योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचे। इसका विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए बैनर, सोशल मीडिया, पंफलेट आदि के जरिए जानकारी भी दी जाए।   

सीडीओ की अध्यक्षता में गठित हो टास्क फोर्स

23 सितंबर को योजना के 4 वर्ष पूरे होंगे। अभियान के तहत जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड बने। अभियान सफल हो व इस पर निगरानी रखी जाए। इसके लिए जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसमें पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग व आईसीडीएस विभाग आदि के नोडल अधिकारी शामिल हों। यह टीम अभियान से जु़ड़े समस्त पहलुओं पर नजर रखेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com