लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई लखनऊ एवं बाराबंकी के पदाधिकारियों द्वारा चरन होटल सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षताअखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एस०पी०तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि एस०पी०तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि उनका जन्म गुलाम भारत में हुआ था, आजादी के महत्व को वह बहुत करीब से महसूस करते हैं। सुशील कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि समस्त शिक्षकों की भारत देश को विश्व गुरु बनाने में महती भूमिका है, आज कॉन्वेंट विद्यालय के छात्र भी परिषदीय विद्यालयों में नामांकन हेतु इच्छुक हैं एवं वर्तमान में भारत देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस० पी० तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने प्रतीक चिन्ह एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। सभा के उपरांत उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बापू भवन से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को नमन कर श्रधान्जली अर्पित किया ।
कार्यक्रम में मुख्यरुप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री आर०के० निगम, सम्प्रेक्षक आरo केo वर्मा, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री आलोक मिश्रा, सुल्तानपुर अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, उदयशंकर शुक्ला बस्ती, जिलाध्यक्ष लखनऊ वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बाराबंकी राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर देवेन्द्र यादव, डॉ० देवेंद्र द्विवेदी, अभिषेक सिंह, मनोज सिंह, डाo आलोक शुक्ला, श्याम किशोर बाजपेई, राजेश सिंह, अरविंद प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी संजय पांडेय, रिँकज कुमार सहित सैकडों की संख्या में पदाधिकारी शिक्षक उपस्थित थे।