भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी प्रणय कुमार वर्मा को बांग्लादेश में नया भारतीय दूत नियुक्त किया गया है। दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर इसे एक महत्वपूर्ण नियुक्ति माना जा रहा है।
1994 बैच के आईएफएस अधिकारी प्रणय वर्मा अभी तक वियतनाम में भारत के राजदूत के तौर पर सेवा दे रहे थे । अब उन्हें बांग्लादेश में भारत का नया दूत बनाया गया है।
वह विक्रम दोरईस्वामी ( Vikram doraiswami) की जगह लेंगे। दोरईस्वामी 1992 बैच के IFS अधिकारी हैं। अभी तक दोरईस्वामी ही बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर ( उच्चायुक्त ) थे।
दोरईस्वामी 2020 में बांग्लादेश में भारत के High Commissioner बने थे। दोरईस्वामी इसके पूर्व भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर रह चुके हैं।
दोरईस्वामी, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त के तौर पर प्रभार संभालने वाले हैं चूंकि ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ( Gaytri kumar Issar) 30 जून को सेवानिवृत्त हो गईं हैं ।
इस बीच मुस्ताफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ) को भारत में बांग्लादेश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
मुस्ताफिजुर रहमान इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश के स्थाई प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड में बांग्लादेश के उच्चायुक्त थे।