भारत और मॉरीशस के बीच कृषि और खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक :

कृषि उद्योग और खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मॉरीशस के कृषि उद्योग व खाद्य सुरक्षा मंत्री मनीष गोबिन के बीच नई दिल्ली में बैठक संपन्न की गई है। 

इस बैठक में मॉरीशस ने खाद्य सुरक्षा के मामले में एक अलायंस बनाने का आग्रह किया जैसा कि सौर ऊर्जा के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। भारत के नेतृत्व में इंटरनेशनल सोलर अलायंस का गठन सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किया जा चुका है।

इस बैठक में मॉरीशस के कृषि उद्योग व खाद्य सुरक्षा मंत्री मनीष गोबिन ने भारत से कुछ अनुरोध भी किये हैं। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के कार्यों की तारीफ करते हुए उसके साथ एक समझौता किए जाने का अनुरोध भी किया। बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि खाद्य सुरक्षा के मामले में दोनों देश अन्य देशों के साथ मिलकर और मजबूती से काम करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com