28 जनवरी से ”दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल” की होगी शुरुआत : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक ”दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि यह फेस्टिवल भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। इसमें देश-दुनिया से लोग हिस्सा लेने आएंगे। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल दिल्ली में रोजगार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर काफी अहम होगा। इस फेस्टिवल की मेजवानी दिल्ली करगी।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि इस फेस्टिवल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। यहां शॉपिंग से साथ-साथ खाने-पीने, मनोरंजन के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। देश के हर राज्य के व्यंजनों के लिए अलग से काउंटर लगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार अनेक होटलो, रेस्टोरेंट से संपर्क कर रही है। यह फेस्टिवल दिल्ली की कला,संस्कृति को समझके का एक जरिया होगा।

केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होगा। खासकर मनोरंज पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। पूरे दुनिया से कलाकरों को आमंत्रित किया गया है। एक महीने में लगभग 200 कॉनसर्ट आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य, अध्यात्म,मनोरंजन,तकनीक सहित कई अन्य विषयों पर प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। दिल्ली के इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आएंगे। मेहमानों को कोई असुविधा न हो इसका लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com