लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने के कारण मौसम ठंडा हो गया है। कई जगहों पर गुरुवार को भी सुबह से बारिश हो रही है। पूर्वाह्न 11 बजे तक पूरे प्रदेश में 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास तापमान बना रहा। वहीं लखनऊ, प्रयागराज में आर्द्रता 100 प्रतिशत तक बना हुआ है।
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक महाराजगंज जिले में 61.2 मिमी दर्ज किया गया। वहीं वाराणसी में 56.5 मिमी वर्षा हुई, जबकि इटावा, मेरठ, नोयडा आदि पश्चिमी जिलों में कल तक सूखा रहा, लेकिन गुरुवार को उधर भी अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश की शुरूआत हो गयी है। संत रविदास नगर में 45 मिमी, श्रावस्ती में 8 मिमी, प्रयागराज में 4.6 मिमी बारिश हुई। वहीं मिरजापुर में 23 मिमी, मऊ में 16 मिमी, गोरखपुर में 28.8 मिमी, गाजीपुर में 20.3 मिमी बारिश हुई।