लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बलिया से लोकसभा चुनाव—2024 लड़ने की घोषणा कर दी है। अमिताभ रविवार को जारी अपने बयान में कहा कि वे नव गठित राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने शनिवार को ‘अधिकार सेना’ के गठन की घोषणा की थी। कहा था कि ‘अधिकार सेना’ आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करता है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का है।
अमिताभ ने कहा कि उन्होंने बलिया को उसकी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण चुना। बलिया को स्वतंत्रता की लड़ाई में अप्रतिम भूमिका तथा विशेषकर 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में चित्तू पाण्डेय के अधीन अंग्रेजों से आज़ाद घोषित करने के कारण बागी बलिया के नाम से जाना जाता है। आगे उन्होंने कहा कि वे एक बेहतर समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रत्यनशील रहने वाले जय प्रकाश नारायण व चंद्रशेखर की धरती की पूरी ईमानदारी तथा तन्मयता से सेवा करना चाहते हैं।