सना। यमन के बंदरगाह शहर होदेइदाह में तीन बारूदी सुरंगों में हुए धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बताया गया है कि हाउती विद्रोहियों नद्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों में ये धमाके हुए हैं। पहला विस्फोट होदेइदाह के दक्षिणी हिस्से में हुआ। यहां एक मोटरसाइकिल बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई। इस घटना में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
इसके अलावा होदेइदाह के अल हाली जिले में हुए धमाके के एक महिला की मौत हो गई। होदेइदाह के हेज जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बच्चा घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि यमन से 339,431 बारूदी सुरंगों को हटाया जा चुका है।