कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : केशव मौर्य

फिरोजाबाद। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद जनसुनवाई भी की।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हैलीकॉप्टर दबरई स्थित पुलिस लाइन में उतरा। जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने भी उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वहां से वह कार द्वारा सिविल लाइन स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और फिर जनसुनवाई की। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये।

मीडिया से रूबरू होते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा व आगरा के बाद फिरोजाबाद जिले की समीक्षा करने के लिए वह आए हैं। जहां समीक्षा के साथ जनता एवं जनप्रतिनिधियों से बात कर यहां की फीडबैक लेकर आगे की जो कार्यवाही है, उसे करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश का सर्वाधिक विकास हो। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण का जो यज्ञ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से शुरू हुआ है, वह लगातार जारी है और दूसरी पारी में और तीव्र गति से चल रहा है। कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुंडे या माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, सीडीओ चर्चित गौड़, महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश शंखवार आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com