कीव। मारियुपोल में स्टील प्लांट के बंकरों में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए रूस रास्ता देने को तैयार है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस उन्हें सुरक्षित रूप से जाने की अनुमति देने के लिए तैयार है।
पुतिन ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से फोन पर बात करते हुए कहा कि कीव को अजोवस्टल स्टीन संयंत्र घेरकर उसे बचाव करने का आदेश देना चाहिए। रूस अभी भी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के मारियुपोल में फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है।