ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

नई दिल्ली (शाश्वत तिवारी)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे। जहां लिए चार किलोमीटर लंबे एक मेगा रोड शो का आयोजन किया गया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत ढोल, बांसुरी और तालियों की गड़गड़ाहट से किया गया। रोड शो के बाद वह महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गए, वहां उन्होंने चरखा चलाकर सूत काता।

650 करोड़ रुपये की लागत से बने जेसीबी के छठे प्लांट का ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक चरखा चलाने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने वहां की आगंतुक पुस्तिका में एक संदेश भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने लिखा इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह समझने के लिए कि कैसे उन्होंने सत्य और अहिंस जैसे सरल सिद्धांत के माध्यम से दुनिया को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली एक यूनिट का उद्घाटन किया। ये यूनिट बुलडोज़र समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाने वाली कंपनी जेसीबी की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन इसके बाद 22 अप्रैल यानी कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे।

जेसीबी का भारत में छठा प्लांट:

भारत में बीते 40 सालों से अधिक वक़्त से मौजूद ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का भारत में ये छठा प्लांट है। इस प्लांट को बनाने में करीब 650 करोड़ रुपये की लागत आई है। कंपनी के अनुसार भारत में बीते तीन सालों के दौरान बुलडोज़र समेत उसके उपकरणों की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने की बिटिश पीएम की अगवानी:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने स्वागत किया। उनकी अगवानी के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद थे। इसके साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री का काफिला जब होटल की ओर बढ़ रहा था तब हवाई अड्डे पर और सड़क के किनारे पारंपरिक गुजराती नृत्य और संगीत का प्रदर्शन करने वाली मंडलियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन कर उनका अभिवादन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com