मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर में 660 करोड़ की लागत से निर्मित अंतर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ 180.68 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। श्रीलंका से आ रही इंटरनेशनल फ्लाइट के जरिये पीएम इसका उद्घाटन करेंगे। फ्लाइट से श्रीलंका का एक उच्चस्तरीय डेलिगेशन आ रहा है।

शिलान्यास की परियोजनाओं में राजकीय मेडिकल कालेज जिसमें 500 बेड का चिकित्सालय व 100 एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई की सुविधा, 460 क्षमता का छात्रावास शामिल है। गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा से आठ परियोजनाएं, स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट के विकास से जुड़ी परियोजनाओं, राजकीय मूक बधिर विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय समेत सड़क निर्माण की कई परियोजनाएं शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजजू, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य, नन्दगोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर पर्यटन, संस्कृति, नागर विमानन, पुरातत्व सर्वेक्षण, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एसपीजी, एनएसजी व पुलिस के उच्चाधिकारी कुशीनगर में तीन दिन से कैम्प हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं एक एक तैयारी पर नजर रखे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com