झारखंड के 20 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं

रांची। झारखंड में सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ नौ मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि राज्य के 20 जिले कोरोना शून्य मिले। इस दौरान राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

सोमवार को बताया गया कि कोरोना से नौ लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके विपरीत जो नौ नए मरीज मिले हैं, उनमें रांची से चार, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से तीन, देवघर से एक और रामगढ़ से एक मरीज है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख, 48 हजार,352 हो गई है। इनमें से तीन लाख, 43 हजार, 109 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में पांच हजार, 135 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कोरोना के 108 सक्रिय केस हैं। इनमें से अकेले रांची में 46 सक्रिय मरीज हैं। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अब तक एक करोड़, 52 लाख, 22 हजार, 868 सैंपल की जांच की गयी है। झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com