लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखीमपुर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में जो गृह राज्य मंत्री है, उंगली उन पर उठ रही है इसलिए जेल नहीं भेजा जा रहा है। नहीं तो मामूली घटनाओं में गिरफ्तारी होती है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में लोगों को गोली मारी गयी। हत्याएं हुई हैं और ह्यूमन राइट से सबसे ज्यादा नोटिस इस सरकार को मिली है। कस्टडीयल मौत सबसे ज्यादा प्रदेश में हुई है। कानून व्यवस्था के मामले में ये सरकार सबसे ज्यादा विफल हुई है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार के रहते हुए न्याय नहीं मिलेगा। इसके लिए सीटींग जज के मानिटरिंग में जांच हो, तो परिवारों को न्याय मिलेगा।
लखनऊ में मीडियाकर्मियों से वार्ता के बाद अखिलेश यादव लखीमपुर के लिए रवाना हो गये। अखिलेश के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।