इज ऑफ डूइंग बिजनेश में यूपी नंबर-2 : सीएम

इज ऑफ डूइंग बिजनेश में यूपी नंबर-2 : सीएम
  1. इज ऑफ डूइंग बिजनेश में हम अग्रणी: सीएम
  2. निवेश में 14 से दूसरे नंबर पर पहुंचा यूपी :CM
  3. प्रदेश में निवेश का माहौल : सीएम योगी
  4. सरकार की संवेदना हर स्तर पर :  सीएम योगी

लखनऊ। प्रदेश में माहौल बना तो निवेश आया जो प्रदेश 15,16 में 14वे स्थान पर था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश निवेश और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है, 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश किया गया। चीन की डिस्प्ले यूनीट प्रदेश मे स्थापित हुई, इसी के साथ निवेश और नौकरी रोजगार उतपन्न हो रहे हैं।

एक समय सूक्ष्म लघु उद्यम मृतप्राय हो चुका था,जबकि आज वही करोड़ो को रोजगार दे रहा है,इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहा है।

नौजवानों के नौकरी का मुद्दा हो या,बहन बेटियों की सुरक्षा का मामला हो,या फिर शासन प्रशासन की ट्रांसफर पोस्टिंग में, सब पर लगाम लगी।

पहले हर मंडल कमिशनरी जिलों के अधिकारी हर महीने दो महीने में ताश के पत्तो की तरह फेंटे जाते थे,ट्रांसफर होते थे,हमने उसे लगाम लगाकर स्थिरता का माहौल दिया।

आज केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में नम्बर 1 पर चल रहा है। 1 करोड़ 56 लाख से अधिक गैस कनेक्शन,6 करोड से अधिक आयुष्मान बीमा कवर, 2 करोड़ 53 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि,15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन कर रही है। ये तब सम्भव हुआ जब हमने पारदर्शिता की,और स्थिरता दी,इसलिए हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है

2007 की सरकार में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और उसकी सीबीआई जांच आज भी चल रही है।

किसान कर्जमाफी से हमने किसान कल्याण की योजना को आगे बढ़ाया है,उत्तर प्रदेश में जहां जल संसाधन भरपूर होता था लेकिन योजनाओ के क्रियान्वयन न होने से किसानों को भरपूर लाभ नही मिल पाता था,लेकिन आज वो सब चल रहा है।

पहले चीनी मिलें लगातार बन्द होती गई,किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ,हमने उन चीनी मिलों को लगातार चलाया। कोरोना काल मे भी लगातार चलती गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com