आज मुख्यमंत्री बाराबंकी को देंगे 82 करोड़ रु0 से अधिक की सौगात

आज मुख्यमंत्री बाराबंकी को देंगे 82 करोड़ रु0 से अधिक की सौगात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 16 सितम्बर, 2021 को जनपद बाराबंकी का भ्रमण करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जी हरख तथा जी0आई0सी0 बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रमों में 82 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 155 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र/स्वीकृति-पत्र वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन भी होगा।

मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास की जाने परियोजनाओं में जनपद बाराबंकी में ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट एवं बेकरी उत्पाद इकाई का निर्माण कार्य भी सम्मिलित है। इस इकाई की लागत 340 करोड़ रुपए होगी। इस इकाई के माध्यम से 1,000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रूप से भी लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। इस कम्पनी के उत्पादों को तैयार करने के लिए कच्चे माल के तौर पर गेहूं, आटा, चीनी आदि स्थानीय स्तर पर प्राप्त की जाएगी। इससे प्रदेश के किसान लाभान्वित होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com